पिछले साल गुरुग्राम के रेयान इंटरनेशनल स्कूल में मासूम छात्र प्रिंस की हत्या के बाद बड़े सवाल उठे थे कि छात्र अब स्कूलों में भी सुरक्षित नहीं हैं। अब हरियाणा से एक और बड़ी खबर आ रही है जहां पंचकूला के एक सरकार स्कूल में 11वीं के एक छात्र की चाकू मारकर हत्या कर दी गई है। पुलिस ने हत्या के आरोप में स्कूल के ही 9वीं के छात्र को गिरफ्तार किया है।
मिली जानकारी के मुताबिक़ पंचकूला के एक सरकारी स्कूल की 9वीं क्लास में पढ़ने वाले एक बच्चे ने 11वीं में पढ़ने वाले छात्र की हत्या 17 सितंबर को कुछ युवकों के साथ मिलकर कर दी। इन लोगों ने स्कूल के सामने ही चाकू मारकर उसे मौत के घाट उतार दिया। मृतक को बचाने की कोशिश में 10वीं का एक छात्र भी घायल हो गया। हालांकि, घटना के पीछे के कारण के बारे में अभी जानकारी नहीं मिल सकी है। पुलिस आरोपी छात्र को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।
Source:-http://haryanaabtak.com/featured/a-student-of-class-9th-of-a-government-school-arrested-for-allegedly-getting-his-schoolmate-of-class-11th-stabbed-to-death/