बिहार में भागलपुर तबादले के बाद मुंगेर के एसपी को शानदार विदाई दी गई। गाजे-बाजे के साथ एसपी आशीष भारती को फूलमालाओं से लादकर खुली जीप में पुलिस लाइन में जुलूस निकाला गया।
इस विदाई समारोह में विदाई समारोह में जश्न का माहौल था। गाजे बाजे पर पुलिसकर्मी नाच रहे थे। इस दौरान एसपी आशीष भारती भी खुद को नही रोक पाए और खुद भी पुलिसकर्मियों के साथ थिरकने लगे।
हरियाणवी गाने ‘तेरी आंख्या का यो काजल…’ पर एसपी जमकर ठुमके लगाए। देखिए वीडियो-
Source:-https://www.livehindustan.com/bihar/bhagalpur/story-dancing-video-viral-of-munger-sp-during-farewell-party-at-munger-1935614.html